अंतरराष्ट्रीय

Titan Submarine tragedy: एजेंसियों का एक अंतरराष्ट्रीय समूह कर रहा है जांच

कनाडा के अधिकारियों के समन्वय के साथ न्यूफाउंडलैंड के पोर्ट ऑफ सेंट जॉन में सबूत एकत्रित किए जा रहे हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- June 26, 2023 | 3:57 PM IST

एजेंसियों का एक अंतरराष्ट्रीय समूह पर्यटकों को टाइटैनिक का मलबा दिखाने ले गयी पनडुब्बी ‘टाइटन’ में हुए विस्फोट के सही कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहा है।

पनडुब्बी में पांच लोग सवार थे, जिनकी इसमें विस्फोट होने से मौत हो गई। यूएस कोस्ट गार्ड, यूएस नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड, कनाडा के ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड, फ्रांसीसी समुद्री हताहत जांच बोर्ड और यूनाइटेड किंगडम मरीन एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्रांच के जांचकर्ता मिलकर 18 जून की दुर्घटना की जांच कर रहे हैं।

कनाडा के अधिकारियों के समन्वय के साथ न्यूफाउंडलैंड के पोर्ट ऑफ सेंट जॉन में सबूत एकत्रित किए जा रहे हैं। यूएस कोस्ट गार्ड एवं एजेंसी के मुख्य अन्वेषक कैप्टन जेसन न्यूबॉयर ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उत्तरी अटलांटिक में समुद्र तल में अभियान जारी है और उन्होंने दुर्घटना स्थल का मानचित्रण किया है। हालांकि उन्होंने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी कि जांच कब तक पूरी हो पाएगी। तटरक्षक बोर्ड जरूरत के हिसाब से अभियोजकों को सिफारिशें करेगा।

अमेरिकी तट रक्षक ने गत बृहस्पतिवार को घोषणा की कि पनडुब्बी का मलबा समुद्र तल पर टाइटैनिक जहाज के मलबे से करीब 488 मीटर दूर मिला। कनाडा के परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने शनिवार को कहा था कि उसने पनडुब्बी हादसे की जांच शुरू कर दी है।

First Published : June 26, 2023 | 3:57 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)