अंतरराष्ट्रीय

गोपनीय दस्तावेज अवैध रूप से रखने के मामले में आत्मसमर्पण के लिए ट्रंप मियामी की अदालत पहुंचे

ट्रंप संघीय अपराधों का सामना कर रहे अमेरिका के पहले राष्ट्रपति हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- June 14, 2023 | 9:19 AM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गोपनीय दस्तावेजों को अवैध रूप से रखने के लिए औपचारिक रूप से आत्मसमर्पण करने के वास्ते मंगलवार को मियामी की संघीय अदालत पहुंचे। ट्रंप आत्मसमर्पण करने के बाद अदालत के समक्ष पेश होंगे और आरोपों का सामना करेंगे। उनपर मियामी स्थित अपने आवास ‘मार-ए-लागो एस्टेट’ में अवैध रूप से गोपनीय दस्तावेज जमा करने का आरोप है।

ट्रंप का काफिला मंगलवार दोपहर को अदालत में मजिस्ट्रेट जज के सामने पेश होने से कुछ समय पहले अदालत परिसर पहुंचा। ट्रंप संघीय अपराधों का सामना कर रहे अमेरिका के पहले राष्ट्रपति हैं। ट्रंप के अदालत पहुंचने पर उनके समर्थकों ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया जबकि उनके विरोधी प्रदर्शन करते नजर आए।

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर यह दूसरा आपराधिक मामला है, जिसका वह सामना कर रहे हैं। ट्रंप अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में दावेदारी करने की योजना बना रहे हैं। ट्रंप ने न्यूयॉर्क की अदालत में 2016 के चुनाव अभियान के दौरान किये गये पैसों के भुगतान से संबंधित व्यापार रिकार्ड को गलत साबित करने का भी आरोप लगाया है।

उन्होंने किसी भी गलत काम से इनकार किया और कहा कि उन्हें राजनीतिक विरोधियों द्वारा गलत तरीके से निशाना बनाया जा रहा है। अदालत में उपस्थिति के बाद ट्रंप न्यू जर्सी लौट जाएंगे, जहां वो संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर सकते हैं।

First Published : June 14, 2023 | 9:19 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)