Creative Commons license
ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में पिछले साल नवंबर में अप्रत्याशित रूप से 0.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। इसका कारण सेवा क्षेत्र का बेहतर प्रदर्शन है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (ONS) ने शुक्रवार को कहा कि देश की GDP (सकल घरेलू उत्पाद) पिछले महीने से 0.1 फीसदी बढ़ गई। इन आंकड़ों ने आर्थिक विशेषज्ञों के उन अनुमानों को खारिज कर दिया, जिनमें अर्थव्यस्था में 0.2 फीसदी की गिरावट का अनुमान लगाया गया था।
ONS ने कहा कि अपेक्षा से बेहतर आंकड़ों के बावजूद मासिक GDP का अनुमान सावधानी से करना चाहिए क्योंकि वे तिमाही आंकड़ों से ज्यादा अस्थिर होते हैं। आर्थिक विशेषज्ञ अगले माह आने वाले चौथी तिमाही के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं, जिनसे पता चलेगा कि क्या ब्रिटिश अर्थव्यवस्था लगातार दूसरी तिमाही में मंद पड़ेगी।
यह भी पढ़ें:Business visa जारी करने में देरी के बारे अमेरिका से बात की: पीयूष गोयल
सांख्यिकी कार्यालय ने कहा कि नवंबर में प्रशासनिक एवं संबद्ध गतिविधियों से जुड़े क्षेत्र में दो फीसदी जबकि रोजगार से संबंधित सेवा क्षेत्रों में 2.1 फीसदी की वृद्धि हुई। ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में सेवा क्षेत्र की हिस्सेदारी करीब 80 फीसदी है।