अंतरराष्ट्रीय

UK Rail Strike: ब्रिटेन में कर्मचारियों की हड़ताल के कारण ट्रेन सेवा फिर बाधित

Published by
भाषा
Last Updated- January 03, 2023 | 6:38 PM IST

ब्रिटेन में क्रिसमस की छुट्टी के बाद मंगलवार को काम पर जाने वाले लोगों को सलाह दी गई कि वे रेल यात्रा से परहेज करें। हजारों ब्रिटिश रेलकर्मियों की फिर से हड़ताल के कारण पूरे हफ्ते रेल सेवाएं बाधित रहने के मद्देनजर यह सलाह दी गई है। वेतन और कार्य की स्थितियों को लेकर लंबे समय से जारी विवाद के कारण ब्रिटेन की लगभग आधी रेलवे लाइन बंद हैं और केवल 20 फीसदी सेवाएं चालू हैं।

रेल, मैरीटाइम और ट्रांसपोर्ट यूनियन के सदस्य मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को हड़ताल करेंगे तथा जबकि ‘एसलेफ’ यूनियन के ड्राइवर गुरुवार को हड़ताल करेंगे। स्कॉटलैंड और वेल्स के अधिकांश स्थानों समेत कई जगह पर रेलसेवा बाधित रहेगी।

यह भी पढ़ें: परमाणु हथियारों के प्रबंधन पर अमेरिका से बातचीत जारी है: दक्षिण कोरिया

परिवहन सचिव मार्क हार्पर ने यूनियन के नेताओं से बातचीत का आग्रह किया और कहा कि सरकार ने ‘बहुत उचित वेतन प्रस्ताव’ दिया है। लेकिन यूनियन अध्यक्ष मिक लिंच ने कहा कि अधिकारियों ने कोई नया प्रस्ताव नहीं रखा और सुझाव दिया है कि सरकार एक समझौते को रोक रही है। दिसंबर में उच्च वेतन की मांग को लेकर नर्सों, एयरपोर्ट के कर्मचारियों, एंबुलेंस और बस चालकों और डाक कर्मियों ने नौकरी छोड़ दी थी।

First Published : January 3, 2023 | 6:36 PM IST