अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन के रक्षामंत्री ओलेक्सी ने दिया इस्तीफा, उमेरोव होंगे उनके उत्तराधिकारी

रक्षा मंत्रालय के सैन्य जैकेट की खरीद में घोटाले के आरोपों से घिरने के बाद ओलेक्सी रेजनिकोव को हटाया गया है

Published by
भाषा   
Last Updated- September 04, 2023 | 11:16 PM IST

यूक्रेन के रक्षामंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह कदम राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की द्वारा उन्हें हटाने और किसी अन्य को नियुक्त करने की मंशा जताए जाने के बाद उठाया।

रक्षा मंत्रालय के सैन्य जैकेट की खरीद में घोटाले के आरोपों से घिरने के बाद ओलेक्सी रेजनिकोव को हटाया गया है। रूस से युद्ध शुरू होने के बाद किसी को पद से हटाने का यह पहला मामला नहीं है।

जेलेंस्की ने अपने आधिकारिक टेलीग्राम अकाउंट पर यह घोषणा करते हुए लिखा कि रेजनिकोव ने ‘550 दिनों से अधिक समय तक युद्ध की कमान संभाली और अब नए नेतृत्व की आवश्यकता है।’

उन्होंने क्रीमिया के तातार से सांसद रुस्तम उमेरोव को नया रक्षा मंत्री नियुक्त किया।

First Published : September 4, 2023 | 11:15 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)