अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन में बेरोजगारी की दर अप्रत्याशित रूप से घटी

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि अप्रैल तक तीन महीने में बेरोजगारी दर गिरकर 3.8 प्रतिशत रह गई, जो इससे पिछली तिमाही में 3.9 प्रतिशत थी।

Published by
भाषा   
Last Updated- June 13, 2023 | 2:21 PM IST

ब्रिटेन में बेरोजगारी की दर अप्रत्याशित रूप से घट गई है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक काम पर जाने वाले लोगों की संख्या महामारी से पहले के स्तर को पार कर गई है।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि अप्रैल तक तीन महीने में बेरोजगारी दर गिरकर 3.8 प्रतिशत रह गई, जो इससे पिछली तिमाही में 3.9 प्रतिशत थी। बेरोगजारी दर ऐसे वक्त में घटी है, जब ज्यादातर अर्थशास्त्री अनुमान जता रहे थे कि यह चार प्रतिशत तक बढ़ जाएगी।

इस दौरान देश में रोजगार दर 75.9 प्रतिशत से बढ़कर 76 प्रतिशत हो गई। रोजगार पाने वाले लोगों की संख्या 3.31 करोड़ के सर्वकालिक उच्च स्तर पर थी।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के निदेशक डैरेन मॉर्गन ने कहा कि नौकरियों में हुई वृद्धि में स्वास्थ्य देखभाल और आतिथ्य क्षेत्र का विशेष योगदान रहा।

First Published : June 13, 2023 | 2:21 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)