Representative Image
जापान के तट रक्षक ने अमेरिकी सेना के ओस्प्रे हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद घटनास्थल से हेलीकॉप्टर का मलबा और एक व्यक्ति को बरामद किया है। यह हेलीकॉप्टर दक्षिणी जापान में समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
तटरक्षक के प्रवक्ता काजुओ ओगावा ने कहा कि दुर्घटना के कारण और विमान में सवार व्यक्तियों के बारे में कुछ पता नहीं चला है। उन्होंने कहा कि तट रक्षक को याकुशिमा के पास दुर्घटनास्थल के निकट मछली पकड़ने वाली एक नौका से एक आपात फोन आया।
ओगावा ने कहा कि तटरक्षक विमान और गश्ती नौकाओं को एक व्यक्ति मिला, जिसकी हालत के बारे में जानकारी नहीं है और माना जा रहा है कि वहां मिला भूरे रंग का मलबा हेलीकॉप्टर का है।
ओगावा ने कहा कि विमान यामागुची प्रान्त में ‘अमेरिकी मरीन कॉर्प एयर स्टेशन इवाकुनी’ से रवाना हुआ था और ओकिनावा के कडेना एयर बेस के रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि ऑस्प्रे ने दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले याकुशिमा हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग करने का प्रयास किया था।