Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार के कारोबार के दौरान जोरदार गिरावट दर्ज की गई और बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) 650 से ज्यादा अंक की गिरावट लेकर बंद हुआ।
अमेरिका की रेटिंग एजेंसी Fitch Ratings के अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग घटाने के बाद वैश्विक बाजारों में गिरावट आई और इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा। साथ ही मुनाफा वसूली से भी बाजार पर असर पड़ा।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Bse Sensex) आज के कारोबार में 1.02 प्रतिशत या 676.53 अंक की गिरावट लेकर 65,782.78 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,431.68 अंक तक फिसल गया लेकिन बाद में कुछ उबर गया। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में 26 के शेयर लाल निशान में बंद हुए।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी (Nifty) भी 1.05 प्रतिशत या 207.00 अंक की गिरावट लेकर 19,526.55 पर बंद हुआ। इसी के साथ निफ़्टी 20 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर तक पहुंचने से और पीछे फिसल गया।
टॉप लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में ज्यादातर के शेयर में गिरावट दर्ज की गई। टाटा स्टील (Tata Steel Stock) के शेयर में सबसे अधिक 3.25 प्रतिशत की गिरावट हुई। इसके अलावा टाटा मोटर्स का स्टॉक भी 3.12 प्रतिशत फिसलकर बंद हुआ। साथ ही बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, एसबीआई, जेएसडब्ल्यू स्टील, एल एंड टी, भारतीय एयरटेल, टाइटन, विप्रो, एचडीएफ़सी बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक के शेयर गिरावट में बंद हुए।
टॉप गेनर्स
दूसरी तरफ, नेस्ले इंडिया का शेयर सबसे 1.15 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। साथ ही एशियन पेंट्स, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा के शेयर हरे निशान में रहे।
अन्य बाजार
इसके अलावा एशिया के अन्य बाजारों में भी गिरावट देखी गई और चीन का शंघाई कम्पोज़िट और जापान का निक्की इंडेक्स भी गिरावट में बंद हुआ। वहीं, यूरोपीय बाजारों में भी दोपहर के कारोबार के दौरान गिरावट दर्ज की गई।