ताजा खबरें

Closing Bell: शेयर बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी जारी, सेंसेक्स 67 हजार के पार

कारोबार के दौरान सेंसेक्स 376.24 अंक की उछाल लेकर 67,171.38 तक चला गया था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 19, 2023 | 4:36 PM IST

स्टॉक मार्केट (Stock Market today) में बुधवार को तेजी का सिलसिला जारी रहा और विदेशों निवेशकों की जोरदार खरीदारी तथा वैश्विक बाजारों में पॉजिटिव रुख के साथ बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) नए रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी के शेयर में तेजी से भी बाजार को समर्थन मिला।

लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी के साथ 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (bse sensex)302.30 अंक या 0.45 प्रतिशत की तेजी लेकर 67,097.44 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 376.24 अंक की उछाल लेकर 67,171.38 तक चला गया था।

इसी तरह एनएसई का निफ़्टी भी 83.90 अंक या 0.42 प्रतिशत चढ़कर 19,833.15 अंक के ऑल टाइम हाई लेवल पर बंद हुआ। करोबार के दौरान निफ़्टी 19,851.70 के नए रिकॉर्ड लेवल तक भी पहुंच गया था।

इन शेयरों में आई तेजी

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों ने NTPC, बाजार फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, अल्ट्रा टेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, टाटा मोटर्स, आईटीसी (ITC Stock price), पावर ग्रिड के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

इंडसइंड बैंक का शेयर 2 प्रतिशत चढ़ा

मंगलवार को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2,124.50 करोड़ रुपये के मुनाफे की घोषणा के बाद इंडसइंड बैंक का शेयर बुधवार को 2 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ।

इन शेयरों में आई गिरावट

दूसरी तरफ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारती एयरटेल, मारुति, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले और आईसीआईसीआई बैंक गिरावट में बंद हुए।

एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को अपनी खरीदारी गतिविधि जारी रखी और उन्होंने 2,115.84 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

शेयर बाजार में लगातार पांचवें कारोबारी सेशन में तेजी

इससे पहले मंगलवार को BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 205.21 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 66,795.14 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी (Nifty) 37.80 अंक यानी 0.19 फीसदी चढ़कर 19,749.25 अंक पर बंद हुआ था। इसी के साथ स्टॉक में आज लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी दर्ज की गई।

(पीटीआई के इनपुट के साथ)

First Published : July 19, 2023 | 4:31 PM IST