ताजा खबरें

सरकार ने SBI चेयरमैन दिनेश खारा का कार्यकाल अगस्त 2024 तक बढ़ाया

नियमों के मुताबिक, एसबीआई चेयरमैन 63 साल की उम्र तक ही पद पर रह सकते हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 30, 2023 | 2:40 PM IST

केंद्र सरकार ने देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन दिनेश खारा (SBI Chairman Dinesh Khara) का कार्यकाल अगले साल अगस्त तक बढ़ा दिया है।

रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दिनेश खारा का कार्यकाल अगले साल 63 वर्ष की आयु तक बढ़ा दिया गया है। सूत्रों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि वे मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं हैं।

बता दें कि खारा को 7 अक्टूबर, 2020 को तीन साल के लिए एसबीआई के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया था। नियमों के मुताबिक, एसबीआई चेयरमैन 63 साल की उम्र तक ही पद पर रह सकते हैं।

सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार इस संबंध में जल्द ही आदेश जारी कर सकती है। इससे पहले भी मिडिया रिपोर्ट्स में आया था कि सर्कार एसबीआई चेयरमैन दिनेश खारा का कार्यकाल 10 महीने के लिए बढ़ा सकती है।

1984 एसबीआई से जुड़े थे दिनेश खारा

अनुभवी बैंकर खारा ने अक्टूबर 2020 में तीन साल की अवधि के लिए एसबीआई चेयरमैन का पद संभाला था। बैंक के शीर्ष पर प्रोमोट होने से पहले, वह स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के प्रबंध निदेशक (वैश्विक बैंकिंग और सहायक) के रूप में कार्य कर रहे थे। एसबीआई में उनका कार्यकाल 1984 में शुरू हुआ, जब वे प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में शामिल हुए।

दिनेश खारा के नेतृत्व में एसबीआई बैंक के फाइनेंशियल रिजल्ट्स में शानदार सुधार आया है। एसबीआई का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2022-23 में 50,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया, जो किसी भी बैंक द्वारा पहली बार किया गया है।

First Published : October 5, 2023 | 4:07 PM IST