ताजा खबरें

IREDA IPO: निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस, पहले ही दिन पूरा सब्सक्राइब हुआ इरेडा का आईपीओ

इरेडा ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 643 करोड़ रुपये जुटाए हैं। पिछले साल मई में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के बाद यह किसी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी का पहला आईपीओ है।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 21, 2023 | 11:14 PM IST

पब्लिक सेक्टर की कंपनी भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (IREDA) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IREDA IPO) को बोली के पहले दिन मंगलवार को 1.95 गुना अभिदान मिला।

एनएसई (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, 2,150 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत पेश 47,09,21,451 शेयरों के लिए 91,98,25,200 शेयरों की बोलियां मिलीं।

गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) की श्रेणी में 2.73 गुना बोलियां लगाई गईं, वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के लिए 1.97 गुना और पात्र संस्थागत निवेशकों (QIB) के लिए 1.34 गुना बोलियां लगाई गई हैं।

आईपीओ के तहत 40,31,64,706 नए इक्विटी शेयर हैं और 26,87,76,471 शेयर बिक्री पेशकश (OFS) के तहत हैं। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 30-32 रुपये प्रति शेयर है।

इरेडा ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 643 करोड़ रुपये जुटाए हैं। पिछले साल मई में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के बाद यह किसी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी का पहला आईपीओ है।

बता दें कि इरेडा (IREDA) एक मिनी रत्न कंपनी है, जिसका नियंत्रण नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के पास है।

First Published : November 21, 2023 | 7:25 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)