ताजा खबरें

PM Modi ने इन्वेस्टर्स को दी ‘बड़ी टिप’, कहा-सरकारी कंपनियों में करें निवेश, बढ़ेगा आपका पैसा

विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर तीखा जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जिन सरकारी कंपनियों को ये लोग गाली दें उन पर दांव लगा दीजिए।"

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 10, 2023 | 7:00 PM IST

पीएम मोदी ने लोकसभा (PM Modi in Loksabha) में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देते हुए विपक्षी पार्टियों पर तीखा प्रहार किया और इसी के साथ शेयर बाजार में निवेश करने करने वालों को ‘बड़ी टिप’ दे डाली।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर लोकसभा में गुरुवार को कहा कि विपक्षी दलों का यह अविश्वास प्रस्ताव भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के लिए शुभ होता है।

इस दौरान उन्होंने एक ऐसी बात भी कहीं जिसे सुनकर निवेशकों के कान भी खड़े हो गए। उन्होंने कहा, “शेयर बाजार में रुचि रखने वालों को मेरी सलाह है कि आप सरकारी कंपनियों में निवेश करें और आपका पैसा बढ़ेगा।”

विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर तीखा जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जिन सरकारी कंपनियों को ये लोग गाली दें उन पर दांव लगा दीजिए।”

पीएम मोदी ने कहा, “विपक्ष ने LIC के बारे में झूठ बोला। आज एलआईसी (LIC) मजबूत हो रही है। शेयर बाजार में दिलचस्पी रखने वालों को पता है कि उन्हें सरकारी कंपनियों के शेयरों में निवेश करना चाहिए।”

पीएम मोदी ने विपक्षी की ली चुटकी

मोदी ने कहा, ‘‘आज देश में जो मंगल हो रहा है, चारों तरफ जय-जयकार हो रही है, काले टीके के रूप में काले कपड़े पहनकर, यहां आकर आपने इस मंगल को सुरक्षित करने का काम किया है। इसके लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूं।’’

पीएम नरेंद्र ने लोकसभा में कहा, “जब हम कहते हैं कि देश की इकोनॉमी को अगले 5 वर्षों में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे, तो एक जिम्मेदार विपक्ष ने सवाल पूछना चाहिए कि यह कैसे करेंगे, लेकिन ‘ये भी मुझे ही सिखाना पड़ रहा है।

कांग्रेस को भी आड़े हाथ लिया

उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथ लिया और कहा, “कांग्रेस लूट की दुकान’ और ‘नफ़रत का बाज़ार’ चला रही है। वे विभाजन, आपातकाल, अत्याचार और तुष्टीकरण की राजनीति बेचते हैं।”

First Published : August 10, 2023 | 7:00 PM IST