मनोरंजन

टेलीविजन शो ‘अनुपमा’ के एक्टर Rituraj Singh का निधन, 59 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

ऋतुराज सिंह ने 'बनेगी अपनी बात', 'हिटलर दीदी', 'शपथ', 'अदालत', 'दीया और बाती हम' जैसे टीवी सीरियल में भूमिका निभाई थी।

Published by
भाषा   
Last Updated- February 20, 2024 | 2:47 PM IST

Rituraj Singh Death: टेलीविजन शो ‘अनुपमा’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ सहित कई फिल्मों में नजर आए प्रसिद्ध अभिनेता ऋतुराज सिंह (Rituraj Singh) का उनके घर पर मंगलवार तड़के दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। यह जानकारी उनके करीबी दोस्त ने साझा की है। वह 59 वर्ष के थे।

पेट की शिकायत के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कुछ ही दिन पहले उन्हें छुट्टी दी गई थी। उनके करीबी दोस्त अमित बहल ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि देर रात 12:30 बजे के आसपास दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं।

टीवी सीरीयल के साथ-साथ ओटीटी शो में भी जाना पहचाना चेहरा थे ऋतुराज 

ऋतुराज सिंह टीवी सीरीयल के साथ-साथ ओटीटी शो में भी जाना पहचाना चेहरा थे। उन्होंने ‘बनेगी अपनी बात’, ‘हिटलर दीदी’, ‘शपथ’, ‘अदालत’, ‘दीया और बाती हम’ जैसे टीवी सीरियल में भूमिका निभाई थी।

इसके अलावा वह हिंदी फिल्मों और ओटीटी शो जैसे ‘बंदिश बैंडिट्स’, ‘मेड इन हेवन’ और ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में सहायक भूमिकाओं में नजर आए थे। बहल ने कहा कि उन्हें अभिनेता पल्लवी जोशी से सिंह के निधन के बारे में पता चला। हालांकि, अभी अंतिम संस्कार कब किया जाएगा, इसकी जानकारी नहीं है।

First Published : February 20, 2024 | 2:47 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)