द केरल स्टोरी से चर्चा में आई अभिनेत्री अदा शर्मा का एक्सीडेंट हो गया है। बता दें, एक्ट्रेस और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन बीते दिन एक इवेंट में शामिल होने के लिए करीमनगर जाने वाले थे, लेकिन रोड एक्सीडेंट के करण ये दौरा रद्द करना पड़ा।
हालही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के चर्चे दुनिया भर में आम हो रहे हैं। जहां एक तरफ इसे लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है वहीं दूसरी और कुछ वर्ग और राजनितिक दल इसका विरोध भी कर रहे हैं। फिल्म के साथ-साथ लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा की भी खूब सराहना की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ अदा को जान से मारने की धमकी भी मिल रही थी। ऐसे में रोड एक्सीडेंट से सवाल खड़े हो सकते हैं।
हालांकि एक्सीडेंट के बाद अदा शर्मा ने खुद अपनी सेहत की जानकारी फैंस के साथ साझा की है। एक्ट्रेस ने ट्वीटर के ज़रिए अपने फैंस को बताया की एक्सीडेंट बहुत मामूली था और वो एकदम ठीक हैं।
अदा ने अपने ट्वीट में लिखा,”मैं ठीक हूं दोस्तों। मुझे बहुत सारे मैसेज मिल रहे हैं क्योंकि हमारी एक्सीडेंट होने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पूरी टीम, हम सब ठीक हैं, कुछ भी सीरियस नहीं है, कोई भी बड़ा हादसा नहीं हुआ है लेकिन चिंता के लिए धन्यवाद।”
बता दें, भारत में सफलतापूर्वक कारोबार करने वाली इस फिल्म को 40 से ज्यादा देशों में रिलीज किया गया है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ वर्ल्डवाइड 135 करोड़ का कारोबार किया है।