करीब 1.3 करोड़ म्यूचुअल फंड खाते इस वक्त लेनदेन के लिए “होल्ड” पर हैं। इसकी वजह है अधूरा KYC। इन खातों के धारकों ने शुरुआत में KYC कराते समय गलत या अपूर्ण दस्तावेज जमा कराए थे, जैसे आधार कार्ड या दूसरे स्वीकृत दस्तावेज (ओवीडी) जमा ना करना। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के नए नियमों के अनुसार, 1 अप्रैल 2024 से “होल्ड” KYC वाले निवेशक कोई भी लेनदेन नहीं कर पाएंगे।
इसमें नए फंड में निवेश करना या मौजूदा फंड से यूनिट निकालना दोनों शामिल हैं। अगर आपके पास भी इन प्रभावित खातों में से एक है, तो जल्द से जल्द अपना KYC पूरा करा लें ताकि भविष्य में लेनदेन जारी रख सकें।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के अनुसार, कई निवेशकों के KYC अपडेट नहीं थे, खासकर पैन और आधार को लिंक नहीं कराया गया था। साथ ही, कुछ लोगों ने पुराने दस्तावेजों (बिजली का बिल, फोन का बिल आदि) जमा करा दिए थे, जो अब सेबी के नए नियमों के तहत मान्य नहीं हैं। यही वजह है कि KYC को फिर से कैटेगराइज करना पड़ा।
अभी की स्थिति ये है कि 11 करोड़ निवेशकों में से 7.9 करोड़ (73%) के पास वैध KYC है। लेकिन करीब 1.6 करोड़ निवेशकों का KYC सीमित श्रेणी में आ गया है, जिसके चलते उनके निवेश की क्षमता कम हो गई है। और चिंताजनक बात ये है कि कुल 12% निवेशक अपने डीमैट खातों और म्यूचुअल फंड फोलियो का इस्तेमाल ही नहीं कर पा रहे हैं।
म्यूचुअल फंड में कोई भी लेनदेन करने से पहले अपना KYC स्टेटस जांचना बहुत जरूरी है। इससे आपको यह पता चलता है कि आप निवेश या पैसा निकालने जैसे काम कर पाएंगे या नहीं।
आप अपना KYC स्टेटस ऑनलाइन जांच सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप किसी भी KYC रजिस्ट्रेशन एजेंसी (केआरए) की वेबसाइट पर जा सकते हैं, जैसे कि CVLKRA (http://cvlkra.com/) या CAMSKRA (https://camskra.com/)। वेबसाइट पर जाकर “KYC Inquiry” ढूंढें और अपना पैन नंबर डालकर सबमिट करें। इसके बाद स्क्रीन पर आपका KYC स्टेटस दिखाई देगा।
आपका KYC स्टेटस तीन तरह का हो सकता है:
KYC_COMPLIANT: अगर यह स्टेटस दिखाई देता है, तो आप बिना किसी दिक्कत के लेनदेन कर सकते हैं।
KYC_PENDING: इस स्टेटस का मतलब है कि आपकी KYC पूरी नहीं हुई है. आपको जल्द से जल्द अपनी KYC पूरी कर लेनी चाहिए, नहीं तो आप लेनदेन नहीं कर पाएंगे।
KYC_REJECTED: अगर यह स्टेटस दिखाई देता है, तो आपकी KYC में कोई गलती है. आपको गलती को सुधार कर KYC दोबारा जमा करनी होगी. तब जाकर आप लेनदेन कर पाएंगे।