facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Mutual funds: KYC अधूरा होने से 1.3 करोड़ MF खाते ‘होल्ड’ पर, जानें कैसे ऑनलाइन चेक करें स्टेटस!

अगर आपके पास भी इन प्रभावित खातों में से एक है, तो जल्द से जल्द अपना KYC पूरा करा लें ताकि भविष्य में लेनदेन जारी रख सकें।

Last Updated- May 02, 2024 | 3:26 PM IST
Mutual funds industry adds 8.1 mn new investor accounts in Apr-May FY25, Mutual Fund उद्योग ने अप्रैल-मई में 81 लाख नए निवेशक खाते जोड़े

करीब 1.3 करोड़ म्यूचुअल फंड खाते इस वक्त लेनदेन के लिए “होल्ड” पर हैं। इसकी वजह है अधूरा KYC। इन खातों के धारकों ने शुरुआत में KYC कराते समय गलत या अपूर्ण दस्तावेज जमा कराए थे, जैसे आधार कार्ड या दूसरे स्वीकृत दस्तावेज (ओवीडी) जमा ना करना। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के नए नियमों के अनुसार, 1 अप्रैल 2024 से “होल्ड” KYC वाले निवेशक कोई भी लेनदेन नहीं कर पाएंगे।

इसमें नए फंड में निवेश करना या मौजूदा फंड से यूनिट निकालना दोनों शामिल हैं। अगर आपके पास भी इन प्रभावित खातों में से एक है, तो जल्द से जल्द अपना KYC पूरा करा लें ताकि भविष्य में लेनदेन जारी रख सकें।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के अनुसार, कई निवेशकों के KYC अपडेट नहीं थे, खासकर पैन और आधार को लिंक नहीं कराया गया था। साथ ही, कुछ लोगों ने पुराने दस्तावेजों (बिजली का बिल, फोन का बिल आदि) जमा करा दिए थे, जो अब सेबी के नए नियमों के तहत मान्य नहीं हैं। यही वजह है कि KYC को फिर से कैटेगराइज करना पड़ा।

अभी की स्थिति ये है कि 11 करोड़ निवेशकों में से 7.9 करोड़ (73%) के पास वैध KYC है। लेकिन करीब 1.6 करोड़ निवेशकों का KYC सीमित श्रेणी में आ गया है, जिसके चलते उनके निवेश की क्षमता कम हो गई है। और चिंताजनक बात ये है कि कुल 12% निवेशक अपने डीमैट खातों और म्यूचुअल फंड फोलियो का इस्तेमाल ही नहीं कर पा रहे हैं।

म्यूचुअल फंड में कोई भी लेनदेन करने से पहले अपना KYC स्टेटस जांचना बहुत जरूरी है। इससे आपको यह पता चलता है कि आप निवेश या पैसा निकालने जैसे काम कर पाएंगे या नहीं।

आप अपना KYC स्टेटस ऑनलाइन जांच सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप किसी भी KYC रजिस्ट्रेशन एजेंसी (केआरए) की वेबसाइट पर जा सकते हैं, जैसे कि CVLKRA (http://cvlkra.com/) या CAMSKRA (https://camskra.com/)। वेबसाइट पर जाकर “KYC Inquiry” ढूंढें और अपना पैन नंबर डालकर सबमिट करें। इसके बाद स्क्रीन पर आपका KYC स्टेटस दिखाई देगा।

आपका KYC स्टेटस तीन तरह का हो सकता है:

KYC_COMPLIANT: अगर यह स्टेटस दिखाई देता है, तो आप बिना किसी दिक्कत के लेनदेन कर सकते हैं।
KYC_PENDING: इस स्टेटस का मतलब है कि आपकी KYC पूरी नहीं हुई है. आपको जल्द से जल्द अपनी KYC पूरी कर लेनी चाहिए, नहीं तो आप लेनदेन नहीं कर पाएंगे।
KYC_REJECTED: अगर यह स्टेटस दिखाई देता है, तो आपकी KYC में कोई गलती है. आपको गलती को सुधार कर KYC दोबारा जमा करनी होगी. तब जाकर आप लेनदेन कर पाएंगे।

First Published - May 2, 2024 | 3:26 PM IST

संबंधित पोस्ट