बाजार

अजेक्स के IPO को दूसरे दिन मिली 49 फीसदी बोली

बेंगलूरु स्थित कंक्रीट उपकरण निर्माता अजेक्स इंजीनियरिंग का 1,269 करोड़ रुपये का आईपीओ बुधवार को बंद होगा

Published by
भाषा   
Last Updated- February 11, 2025 | 9:52 PM IST

कंक्रीट उपकरण विनिर्माता अजेक्स इंजीनियरिंग लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को बोली के दूसरे दिन 49 फीसदी आवेदन मिले। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आरंभिक शेयर बिक्री में 1,41,49,997 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 68,88,960 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 61 फीसदी बोली मिली, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में 52 फीसदी आवेदन मिले। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को 33 फीसदी बोली मिली। केदार कैपिटल समर्थित कंपनी ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 379 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए। बेंगलूरु मुख्यालय वाली इस कंपनी की 1,269 करोड़ रुपये की आरंभिक शेयर बिक्री बुधवार को बंद होगी।

कंपनी ने प्रति शेयर 599-629 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है।

First Published : February 11, 2025 | 9:52 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)