कंक्रीट उपकरण विनिर्माता अजेक्स इंजीनियरिंग लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को बोली के दूसरे दिन 49 फीसदी आवेदन मिले। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आरंभिक शेयर बिक्री में 1,41,49,997 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 68,88,960 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 61 फीसदी बोली मिली, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में 52 फीसदी आवेदन मिले। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को 33 फीसदी बोली मिली। केदार कैपिटल समर्थित कंपनी ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 379 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए। बेंगलूरु मुख्यालय वाली इस कंपनी की 1,269 करोड़ रुपये की आरंभिक शेयर बिक्री बुधवार को बंद होगी।
कंपनी ने प्रति शेयर 599-629 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है।