बीएसई स्मॉलकैप में शामिल स्वराज इंजन नाम की कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने ₹10 के फेस वैल्यू वाले हर एक शेयर पर ₹104.50 डिविडेंड देने की सिफारिश की है। ये 1045 फीसदी डिविडेंड बनता है। कंपनी ने बताया कि ये डिविडेंड वित्त वर्ष 2024-25 के लिए घोषित किया गया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 27 जून, 2025 तय की गई है। यानी जिन निवेशकों के पास 27 जून तक कंपनी के शेयर होंगे, वही इस डिविडेंड के हकदार होंगे।
AGM में होगा अंतिम फैसला
स्वराज इंजन ने कहा कि ये डिविडेंड 15 जुलाई, 2025 को होने वाली वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद दिया जाएगा।
महिंद्रा एंड महिंद्रा की है कंपनी
स्वराज इंजन, आनंद महिंद्रा की कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) की सहयोगी कंपनी है। M&M की इसमें 52.1% हिस्सेदारी है। कंपनी डीजल इंजन और इसके स्पेयर पार्ट्स बनाने के कारोबार में है।
डिविडेंड यील्ड 2.30%
इस डिविडेंड की वजह से कंपनी का डिविडेंड यील्ड 2.30% हो गया है। अगर पिछले कुछ सालों के आंकड़े देखें, तो 2024 में कंपनी ने ₹95, 2023 में ₹92, 2022 में ₹80 और 2021 में ₹69 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।