Apeejay Surrendra Park Hotels IPO: होटल सीरीज ‘द पार्क’ का संचालन करने वाली कंपनी एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स (Apeejay Surrendra Park Hotels) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को निर्गम के दूसरे दिन मंगलवार को 5.82 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। करीब 920 करोड़ रुपये के निर्गम के तहत 3,47,61,903 शेयरों की पेशकश की गई है।
NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, निर्गम के दूसरे दिन 20,21,97,696 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के खंड को 13.11 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 10.35 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इसके अलावा पात्र संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित खंड को 1.26 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इस निर्गम के तहत 600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं और 320 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) की गई है।
Also read: Upcoming IPO: बुधवार को खुलेंगे इन तीन कंपनियों के आईपीओ, 1700 करोड़ रुपये जुटाने की योजना
IPO के लिए 147-155 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। निर्गम से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। इसके पहले कंपनी ने बड़े निवेशकों से 409.5 करोड़ रुपये जुटाए हैं।