Arvind and Company IPO Listing: शिपिंग और लॉजिस्टिक्स का काम करने वाली कंपनी अरविंद एंड कंपनी शिपिंग एजेंसीज (Arvind and Company Shipping Agencies) की आज कमजोर बाजार सेंटीमेंट के बीच दमदार एंट्री हुई है।
NSE के SME प्लेटफॉर्म पर आज कंपनी ने अच्छे प्रदर्शन के साथ एंट्री की। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर आज 45 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 80 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 77.78 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला।
बता दें, आईपीओ में निवेशकों में अच्छी रुचि दिखाई थी यही कारण रहा कि आईपीओ को अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 385 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था।
लगातार तेजी पर है शेयर
लिस्टिंग के बाद भी कंपनी के शेयरों में तेजी थमी नहीं है। शेयर उछलकर 84 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया है। इस हिसाब से देखें तो इस समय इस आईपीओ में निवेशक करने वाले निवेशक 82.22 फीसदी मुनाफे में हैं।
आईपीओ के बारे में
जरूरी तारीखों पर नजर डालें तो Arvind and Company Shipping Agencies का 14.74 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 12 अक्टूबर-16 अक्टूबर के बीच खुला था। ओवरऑल यह आईपीओ 385.03 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
ये भी पढ़ें- Blue Jet Healthcare IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुलेगा आईपीओ, यहां जानिए GMP समेत तमाम डिटेल
कंपनी के बारे में जानकारी
अरविंद एंड कंपनी शिपिंग एजेंसीज साल 1987 में बनी थी। कंपनी इस समय गुजरात के जामनगर में स्थित है। कंपनी के मुख्य काम की बात करें तो यह किराए पर टग्स और बार्जेज मुहैया कराती है। शिपिंग के लिए कंपनी के पास कार्गो बार्जेज, फ्लैट टॉप बार्जेज. क्रेन माउंटेड बार्जेज, हॉपर बार्जेज मौजूद है।
इसी के साथ कंपनी मेंटनेंस से जुड़ी सर्विसेज भी मुहैया कराती है। वित्तीय सेहत पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 3.47 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का रेवेन्यू भी वित्त वर्ष 2023 में 8.41 करोड़ रुपये पर रहा है।