Azad Engineering IPO : आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ का प्राइस बैंड 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर 499-524 रुपये के बीच तय किया गया है। आईपीओ सब्सक्रिप्शन की तारीख बुधवार, 20 दिसंबर निर्धारित की गई है और शुक्रवार, 22 दिसंबर को बंद होगी। आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ के लिए एंकर निवेशकों को आवंटन मंगलवार, 19 दिसंबर को हो सकता है।
फ्लोर प्राइस इक्विटी शेयरों के फेस वैल्यू का 249.50 गुना है, और कैप मूल्य इक्विटी शेयरों के फेस वैल्यू का 262 गुना है। आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ का लॉट साइज 28 इक्विटी शेयर और उसके बाद 28 इक्विटी शेयरों के गुणकों में है।
आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ ने योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए 50 फीसदी शेयर, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए कम से कम 15 फीसदी और रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम 35 फीसदी शेयर रिजर्व किए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने कर्मचारियों के लिए कुल मिलाकर 4 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर रिजर्व किए हैं।
Also read: Happy Forgings IPO: प्राइस बैंड 808-850 रुपये प्रति शेयर निर्धारित; इस दिन होगी लिस्टिंग
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, आज आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ का GMP या ग्रे मार्केट प्रीमियम 0 रुपये था, जिसका मतलब है कि शेयर ग्रे मार्केट में बिना किसी प्रीमियम या छूट के 524 रुपये के अपने निर्गम मूल्य पर कारोबार कर रहे थे।
‘ग्रे मार्केट प्रीमियम’ निवेशकों की निर्गम मूल्य से अधिक भुगतान करने की तैयारी को दर्शाता है।
रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, कंपनी आईपीओ के तहत 240 करोड़ रुपये तक के फ्रेस शेयर इश्यू करेगा। इसके साथ ही कंपनी एक प्रमोटर और अन्य बेचने वाले शेयरधारकों द्वारा 500 करोड़ रुपये तक के शेयरों को ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत पेश करेगा। आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ इश्यू का आकार 740 करोड़ रुपये है। आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड विमान के लिए टर्बाइन और पार्ट्स का निर्माण करती है।