बाजार

JG Chemicals की पहले दिन खराब शुरुआत, शेयर 16 फीसदी से ज्यादा टूटा

JG Chemicals Share Price: बजाज ऑटो के 4,000 करोड़ रुपये के शेयर पुनर्खरीद कार्यक्रम में ​निवेशकों ने करीब सात गुना ज्यादा शेयर सौंपे हैं।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- March 13, 2024 | 10:21 PM IST

जिंक ऑक्साइड विनिर्माता जेजी केमिकल्स का शेयर बुधवार को व्यापक बाजारों में बिकवाली के बीच अपने पहले दिन के कारोबार में 16 फीसदी से ज्यादा टूट गया। कंपनी का शेयर अपने निर्गम मूल्य 221 रुपये के मुकाबले 16.4 फीसदी की गिरावट के साथ 185 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी के 251 करोड़ रुपये के आईपीओ को मिले 28 गुना आवेदन के बावजूद इसकी कमजोर लिस्टिंग हुई। इस बीच, एक दिन पहले सूचीबद्ध हुए आरके स्वामी के शेयर आज 12 फीसदी और टूट गए और इस तरह से कंपनी का शेयर अपने इश्यू प्राइस से 20 फीसदी नीचे आ गया है।

बजाज ऑटो की पुनर्खरीद में निवेशकों ने सौंपे 7 गुना ज्यादा शेयर

बजाज ऑटो के 4,000 करोड़ रुपये के शेयर पुनर्खरीद कार्यक्रम में ​निवेशकों ने करीब सात गुना ज्यादा शेयर सौंपे हैं। स्टॉक एक्सचेंजों के आंकड़ों से पता चलता है कि शेयरधारकों ने करीब 2.76 करोड़ शेयर सौंपे जबकि कंपनी अधिकतम 40 लाख शेयर (1.41 फीसदी इक्विटी) खरीदना चाहती है। बजाज ऑटो का शेयर 2.2 फीसदी की गिरावट के साथ 8,342 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने पुनर्खरीद की कीमत 10,000 रुपये प्रति शेयर तय की है।

टीसीएस ने इस तरीके से पुनर्खरीद के लिए 4,150 रुपये प्रति शेयर भाव तय किया था जो आखिरी बंद भाव से करीब 20 फीसदी ज्यादा था। बाजार के जानकारों ने कहा कि पेशकश पर प्रीमियम को देखते हुए शेयरधारकों ने अपनी पात्रता से ज्यादा शेयर सौंपे ताकि कम आवेदन मिलने की स्थिति में उनके ज्यादा शेयर स्वीकार किए जाएं।

First Published : March 13, 2024 | 10:21 PM IST