Bajaj Finance अपने निवेशकों को जल्द ही तीन बड़ी सौगात दे सकती है। कंपनी ने बताया है कि वो 29 अप्रैल 2025 को बोर्ड मीटिंग करने जा रही है। इस मीटिंग में तिमाही नतीजों के साथ-साथ तीन अहम प्रस्तावों पर भी फैसला हो सकता है – स्पेशल डिविडेंड, शेयर स्प्लिट (Stock Split) और बोनस शेयर (Bonus Share)।
Bajaj Finance ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया है कि 29 अप्रैल को उसकी बोर्ड मीटिंग में मार्च तिमाही के नतीजों को मंजूरी दी जाएगी। साथ ही, बोर्ड इस बात पर भी विचार करेगा कि कंपनी अपने शेयरों को विभाजित (Split) करे, बोनस शेयर जारी करे और निवेशकों को एक बार का विशेष डिविडेंड दे।
कंपनी की फाइलिंग के मुताबिक, जो प्रस्ताव बोर्ड के सामने आएंगे, वे इस प्रकार हैं:
अगर इस बार ये प्रस्ताव पास होते हैं, तो यह Bajaj Finance के इतिहास में दूसरी बार होगा जब ऐसा बड़ा कॉर्पोरेट एक्शन लिया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने 2016 में 1:1 बोनस शेयर दिए थे और उस समय शेयर का स्प्लिट 5:1 के अनुपात में हुआ था, यानी एक शेयर को पांच हिस्सों में बांट दिया गया था।