Bharti Hexacom IPO: दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती हेक्साकॉम का शेयर शुक्रवार को सूचीबद्धता पर 54 फीसदी चढ़ गया। 880 रुपये के उच्चस्तर को छूने के बाद यह शेयर अंत में अपने इश्यू प्राइस 570 रुपये के मुकाबले 43 फीसदी की बढ़त के साथ 814 रुपये पर बंद हुआ।
शेयर के शानदार आगाज से पहले कंपनी के 4,275 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को करीब 30 गुना आवेदन मिले थे। पिछले साल अप्रैल में मैनकाइंड फार्मा के 4,326 करोड़ रुपये के बाद यह सबसे बड़ा आईपीओ था।
भारती एयरटेल की सहायक भारती हेक्साकॉम फिक्स्ड लाइन टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सेवाएं मुख्य रूप से दो सर्कल राजस्थान और पूर्वोत्तर में मुहैया कराती है। उसके पास कुल ग्राहकों का करीब 7 फीसदी है।
जेएम फाइनैंशियल ने खरीद की रेटिंग और 790 रुपये की लक्षित कीमत के साथ इसका कवरेज शुरू किया है। औसत राजस्व प्रति ग्राहक (एआरपीयू) और परिचालन लाभ (एबिटा) में अनुमानित तौर पर मजबूत वृद्धि के कारण ब्रोकरेज ने यह कदम उठाया है। ब्रोकरेज ने एक नोट में कहा कि भारती हेक्साकॉम का एआरपीयू सालाना 10 फीसदी चक्रवृद्धि की रफ्तार से बढ़ेगा जिसकी वजह भारती एयरटेल की प्रीमियम की रणनीति है।
भारती हेक्साकॉम का वित्त वर्ष 24-26/वित्त वर्ष 24-30 का एबिटा सीएजीआर करीब 17 फीसदी/15 फीसदी रह सकता है। हमने भारती हेक्साकॉम के लिए खरीद की रेटिंग के साथ 790 रुपये की लक्षित कीमत दी है। निवेश बैंकरों ने कहा कि शानदार आगाज से नई शेयर बिक्री को लेकर मनोबल सुधारने में मदद मिलेगी जिस पर स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली के बीच मार्च में शेयरों की कमजोर लिस्टिंग के कारण असर पड़ा है।
खुदरा निवेशकों ने इसमें बहुत ज्यादा आवेदन नहीं किया और उनके लिए आवंटित कोटे में कम आवेदन मिले। कंपनी में भारती एयरटेल की हिस्सेदारी 70 फीसदी है।