बाजार

MSCI की कवायद से देसी शेयरों में बड़ा निवेश मुमकिन

सकारात्मक संकेतों के बावजूद NHPC, NMDC, PNB और BHEL का शेयर सोमवार को PSU शेयरों में व्यापक बिकवाली के बीच काफी ज्यादा टूटा।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- February 12, 2024 | 11:01 PM IST

नुवामा ऑल्टरनेटिव ऐंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के मुताबिक एमएससीआई की ताजा पुनर्संतुलन कवायद से घरेलू बाजारों में करीब 1 अरब डॉलर का निवेश आ सकता है। 

ब्रोकरेज को उम्मीद है कि एमएससीआई ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में करीब आधा दर्जन शेयर जोड़े जा सकते हैं। इनमें एनएचपीसी (अनुमानित निवेश 22.3 करोड़ डॉलर), एनएमडीसी (18.6 करोड़ डॉलर), पंजाब नैशनल बैंक (18 करोड़ डॉलर) और बीएचईएल (15.6 करोड़ डॉलर) शामिल हैं। वै​श्विक सूचकांक प्रदाता इस बदलाव की घोषणा मंगलवार को बाजार खुलने से पहले करेगा। 

सकारात्मक संकेतों के बावजूद एनएचपीसी, एनएमडीसी, पीएनबी और बीएचईएल का शेयर सोमवार को पीएसयू शेयरों में व्यापक बिकवाली के बीच काफी ज्यादा टूटा। एनएचपीसी में करीब 16 फीसदी की गिरावट आई जबकि एनएमडीसी, पीएनबी और बीएचईएल में 5-5 फीसदी की नरमी दर्ज हुई। 

विश्लेषकों ने कहा कि शामिल किए जाने वाले शेयर उम्मीद के मुताबिक हैं और इस खबर को पहले ही समाहित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इन शेयरों को एमएससीआई में शामिल किए जाने के दिन कीमतों में कुछ हलचल देखने को मिल सकती है। एमएससीआई के पुनर्संतुलन के लिए समायोजन की तारीख 29 फरवरी तय की गई है।

नुवामा ऑल्टरनेटिव ऐंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के प्रमुख अभिलाष पगारिया ने कहा कि भारत में विदेशी निवेशकों की तरफ से करीब 1 अरब डॉलर का पैसिव निवेश हो सकता है।

First Published : February 12, 2024 | 11:01 PM IST