अगर आप किटेक्स गारमेंट्स लिमिटेड और मयूख डीलट्रेड लिमिटेड के शेयरधारक हैं, तो जनवरी महीना आपके लिए खुशखबरी लेकर आया है। दोनों कंपनियां अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही हैं, और इसके लिए एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी 2025 तय की गई है।
बोनस शेयर
अब बात करें बोनस इश्यू की। किटेक्स गारमेंट्स 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने वाली है, यानी हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर मिलेंगे। वहीं, मयूख डीलट्रेड 3:5 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी, यानी 5 शेयर पर 3 बोनस शेयर का फायदा।
एक्स-डेट:
अगर आप इस डिविडेंड का फायदा लेना चाहते हैं, तो आपको 17 जनवरी 2025 से पहले TCS के शेयर खरीदने होंगे। इसके बाद खरीदे गए शेयरों पर यह डिविडेंड नहीं मिलेगा।
रिकॉर्ड डेट:
इस तारीख तक जिनके पास TCS के शेयर होंगे, वे इस डिविडेंड के हकदार होंगे।
निवेशकों के लिए क्या मतलब है?
इन शानदार नतीजों और बोनस इश्यू ने दोनों कंपनियों को निवेशकों का पसंदीदा बना दिया है। बोनस शेयर न केवल आपकी होल्डिंग बढ़ाएंगे, बल्कि यह आपके पोर्टफोलियो की वैल्यू भी बढ़ाएंगे।
Also Read: Dividend: 16 और 17 जनवरी को अपने निवेशकों को डिविडेंड देंगी ये 4 कंपनियां, पढ़ें डिटेल्स
कैसा रहा कंपनियों का तिमाही नतीजों में प्रदर्शन
किटेक्स गारमेंट्स, जो दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इंफैंट गारमेंट्स निर्माता है, ने Q2 FY25 में बेहतरीन प्रदर्शन किया। कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹39.94 करोड़ तक पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि के ₹13.21 करोड़ से तीन गुना ज्यादा है। इसके साथ ही, कंपनी का PAT मार्जिन 9.47% से बढ़कर 18.08% हो गया। टोटल रेवेन्यू भी ₹220.91 करोड़ रहा, जिसमें 58% की जबरदस्त वृद्धि हुई। EBITDA मार्जिन 27.68% तक पहुंच गया, जो कंपनी की मजबूत वित्तीय सेहत को दिखाता है।
वहीं, मयूख डीलट्रेड लिमिटेड ने भी Q2 में शानदार प्रदर्शन किया। कंपनी ने ₹1.56 करोड़ की नेट सेल्स दर्ज की, जो पिछले साल ₹0.46 करोड़ थी। यह 240% की जबरदस्त बढ़त है। नेट प्रॉफिट ₹0.62 करोड़ रहा, जो ₹0.27 करोड़ से 124.79% ज्यादा है। EBITDA भी ₹0.97 करोड़ तक पहुंच गया। EPS में भी सुधार हुआ और यह ₹0.26 हो गया।