अप्रैल-जून के बीच चल रहे रिज़ल्ट सीज़न में BSE भी अपना जनवरी-मार्च तिमाही (Q4) का रिज़ल्ट इस हफ्ते जारी करने वाला है। इसके साथ ही कंपनी अपने शेयरधारकों को फाइनल डिविडेंड देने का फैसला भी इसी दिन कर सकती है। BSE ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक मंगलवार, 6 मई 2025 को होगी। इस बैठक में कंपनी के वित्त वर्ष 2024-25 (1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025) के लिए स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड ऑडिटेड रिज़ल्ट्स को मंज़ूरी दी जाएगी।
कंपनी ने जानकारी दी है कि इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों के तहत ट्रेडिंग विंडो 1 अप्रैल 2025 से बंद कर दी गई थी और यह 8 मई 2025 तक बंद रहेगी। इस दौरान कंपनी से जुड़े लोग BSE के शेयरों की खरीद-फरोख्त नहीं कर सकते।
इस बैठक में कंपनी अपने शेयरधारकों के लिए फाइनल डिविडेंड देने पर भी विचार करेगी। अगर मंज़ूरी मिलती है, तो यह BSE की दूसरी बड़ी शेयरधारक रिवॉर्ड घोषणा होगी। इससे पहले मार्च 2025 में कंपनी ने 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने की घोषणा की थी।
BSE ने 30 मार्च 2025 को घोषणा की थी कि वह अपने शेयरधारकों को हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर देगा। इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक के पास BSE का 1 शेयर है, तो उसे 2 अतिरिक्त शेयर मिलेंगे। ये बोनस शेयर ₹2 फेस वैल्यू के होंगे।
हालांकि, BSE ने अब तक बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। कंपनी ने कहा था कि रिकॉर्ड डेट जल्द तय की जाएगी और इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग के ज़रिए दी जाएगी। माना जा रहा है कि 6 मई की बोर्ड बैठक में यह तारीख भी तय हो सकती है।