Cellecor IPO Listing : इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बेचने वाली कंपनी सेलेकोर गैजेट्स (Cellecor Gadgets) के शेयरों की आज (28 सितंबर) बाजार में लिस्टिंग हो गई है। NSE के SME प्लेटफॉर्म पर कंपनी की सुस्त शुरुआत हुई। हालांकि, लिस्टिंग के कुछ देर बाद ही इसके शेयर में 5 फीसदी की तेजी आई और 96.60 रुपये (Cellecor Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गए। इसका मतलब है कि आईपीओ निवेशकों को 5 फीसदी का मुनाफा हुआ। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 92 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं।
Cellecor Gadgets के आईपीओ को 116.33 गुना सब्सक्रिप्शन मिला और साथ ही निवेशकों से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली। कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 50 रुपये था, जिसका मतलब 142 रुपये की लिस्टिंग कीमत थी और खुदरा हिस्सा 124.08 गुना बुक किया गया था।
यह भी पढ़ें : Yatra Online listing: पर्यटन सर्विस कंपनी के शेयरों की 10% डिस्काउंट पर हुई मार्केट में एंट्री, जानें शेयर प्राइस
इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 57.58 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 176.54 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 124.08 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 55,18,800 इक्विटी शेयर जारी हुए हैं।
सेलेकोर गैजेट्स का आईपीओ 15 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 20 सितंबर को बंद हुआ। कंपनी ने इश्यू से 50.77 करोड़ रुपये जुटाए। इश्यू के लिए प्राइस बैंड 87-92 रुपये तय किया गया था। यह ऑफर पूरी तरह से फ्रेश इश्यू था और इसमें ऑफर फॉर सेल प्रस्ताव शामिल नहीं था।
कंपनी आईपीओ से जुटाए गए पैसा का उपयोग 40 करोड़ रुपये की वर्किंग कैपिटल की आवश्यकता के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।
यह भी पढ़ें : Valiant Laboratories IPO: बुखार की दवा बनाने वाली कंपनी का खुला आईपीओ, निवेशकों के लिए बढ़िया मौका
Cellecor Gadgets 2020 में बनी कंपनी का काम टीवी, मोबाईल फोन, स्मार्ट वियरेबल्स, मोबाईल एक्सेसरीज, स्मार्ट वॉच और नेकबैंड्स जैसे गैजेट्स की ब्रांडिंग कर सेल करना है।
कंपनी ने मार्च 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 7.97 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो एक साल पहले के 2.14 करोड़ रुपये था। इसी अवधि के दौरान परिचालन से राजस्व 121.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 264.35 करोड़ रुपये हो गया।