Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज की गई और बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) 116 अंक की गिरावट लेकर बंद हुआ।
कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों को देखते हुए निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने के साथ इजराइल-गाजा युद्ध की बढ़ती चिंताओं से बाजार में गिरावट आई।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Bse Sensex) की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई। कारोबार के दौरान यह 66,039 अंक तक फिसल गया था। हालांकि, बाद में रिकवरी करते हुए सेंसेक्स 115.81 या 0.17 प्रतिशत की गिरावट लेकर 66,166.93 अंक पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 19.30 अंक या 0.1 प्रतिशत के गिरावट के साथ 19,731.75 अंक पर बंद हुआ।
बाजार में क्यों आई गिरावट ?
एक्सपर्ट्स के अनुसार, इजराइल और हमास के बीच युद्ध की स्थिति की वजह से पैदा हुआ भूराजनीतिक तनाव शेयर बाजार की धारणा को कमजोर कर रहा है। साथ ही कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और कंपनियों की दूसरी तिमाही के नतीजों से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं।
इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.39 प्रतिशत गिरकर 90.54 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
टॉप लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल नेस्ले इंडिया के शेयर में सबसे ज्यादा 1.94 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। साथ ही टीसीएस, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, कोटक बैंक, एचडीएफ़सी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत 20 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए।
टॉप गेनर्स
दूसरी तरफ, जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर सबसे ज्यादा 1.71 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। साथ ही टाटा स्टील, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, आईटीसी, टाइटन और एनटीपीसी के शेयर हरे निशान में रहे।
एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) शुक्रवार को खरीदार थे। उन्होंने 317.01 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।
इससे पहले शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 125.65 अंक गिरकर 66,282.74 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 42.95 अंक या 0.22 प्रतिशत गिरकर 19,751.05 अंक पर बंद हुआ था।