बाजार

Closing Bell: निवेशकों की मुनाफावसूली से गिरावट में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 63,300 के नीचे फिसला

अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में नेगेटिव रुख का भी बाजार की धारणा पर असर पड़ा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 22, 2023 | 4:33 PM IST

फाइनेंशियल, आईटी और ऑयल शेयरों में मुनाफावसूली के चलते गुरुवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड स्तर से उतरने के साथ गिरावट में बंद हुए। अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में नेगेटिव रुख का भी बाजार की धारणा पर असर पड़ा।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 284.26 अंक या 0.45 प्रतिशत गिरकर 63,238.89 पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में बीएसई बेंचमार्क 63,601.71 के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया था।

हालांकि, सेंसेक्स को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा और कारोबार के दौरान 322.52 अंक या 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63,200.63 पर आ गया। इसी तरह, एनएसई निफ्टी-50 भी 85.60 अंक फिसलकर 18,771.25 अंक पर बंद हुआ।

इन कंपनियों के शेयरों लुढ़के

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, इंफोसिस, नेस्ले, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में गिरावट आई।

इन कंपनियों के शेयर चमके

दूसरी तरफ, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा प्रमुख लाभ में रहे।

बाजार में इस कारण आई गिरावट

एक्सपर्ट्स के अनुसार,अमेरिका के केंद्रीय बैंक के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के मंहगाई पर काबू पाने तक ब्याज दरों में और बढ़ोतरी का संकेत देने से ग्लोबल बाजारों पर नेगेटिव असर पड़ा और घरेलू बाजार भी प्रभावित हुआ।

First Published : June 22, 2023 | 4:28 PM IST