वैश्विक बाजारों (global market) से मिले पॉजिटव संकेतों के बीच मार्च 2021 के बाद से अमेरिकी उपभोक्ता मुद्रास्फीति के सबसे निचले स्तर पर पहुंचने के बाद ग्लोबल इक्विटी में मजबूती को देखते हुए आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 165 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 29 अंकों की बढ़त दर्ज की गई।
TCS के पहली तिमाही के नतीजों के बाद IT शेयरों में मजबूत बढ़त के कारण प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गए। हालांकि, प्रमुख बेंचमार्क सूचकांकों ने बैंकिंग शेयरों, मुख्य रूप से पीएसयू बैंकों में भारी बिकवाली के दबाव के कारण कारोबारी सत्र के अंत में बढ़त गंवा दी। ऑटो और पावर शेयर भी कमजोर हुए।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 164.99 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 65,558.89 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 66,064.21 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,452.15 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 29.45 अंक यानी 0.15 फीसदी चढ़ा। निफ्टी दिन के अंत में 19,413.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,567.00 की उंचाई तक गया और नीचे में 19,385.80 तक आया।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 13 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। TCS, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा और ICICI बैंक सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा TCS के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.47 फीसदी तक चढ़े।
वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 17 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। पावर ग्रिड, मारुति, NTPC, रिलायंस और HUL सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान पावर ग्रिड के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 3.36 फीसदी तक गिर गए।