बाजार

Closing Bell: शेयर बाजार में सुस्ती, Sensex 224 अंक टूटा, Nifty 19,400 के नीचे

विदेशी कोषों की आवक जारी रहने और रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी के चलते शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी रही।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 12, 2023 | 4:15 PM IST

वैश्विक बाजारों (global market) से मिले मिश्रित संकेतों के बीच आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार नरम रहे क्योंकि निवेशकों ने भारत और अमेरिका में आज आने वाले प्रमुख CPI महंगाई के डेटा से पहले सावधानी बरती। आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 224 अंक कमजोर हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 55 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले विदेशी निवेशकों की लिवाली (buying) जारी रहने और रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी के चलते शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी रही।

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आई गिरावट

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 223.94 अंक यानी 0.34 फीसदी टूटकर 65,393.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,811.64 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,320.25 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 55.10 अंक यानी 0.28 फीसदी गिरा। निफ्टी दिन के अंत में 19,384.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,507.70 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,361.75 तक आया।

Also read: Online Gaming पर GST की मार, Delta Corp, Nazara के शेयर 14 फीसदी लुढ़के

कोटक बैंक रहा सेंसेक्स का टॉप गेनर

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में केवल सात शेयर हरे निशान पर बंद हुए। कोटक बैंक, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, नेस्ले और टाइटन सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा कोटक बैंक के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 0.62 फीसदी तक चढ़े।

Also read: अनजाने में हुए उल्लंघन पर FPI को मिलेगी राहत

इन कंपनियों के शेयर घाटे में

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 23 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इंफोसिस, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, HDFC बैंक और NTPC सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान इंफोसिस के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.17 फीसदी तक गिर गए।

Also read: RIL Stock Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 13 महीने के टॉप लेवल पर पहुंचा

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 1,197.38 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 फीसदी चढ़कर 79.54 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 273.67 अंक या 0.42 फीसदी बढ़कर 65,617.84 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 83.50 अंक या 0.43 फीसदी चढ़कर 19,439.40 पर बंद हुआ।

First Published : July 12, 2023 | 4:06 PM IST