Stock Market: ग्लोबल मार्केट (global market) से मिले नकारात्मक रुझानों के बावजूद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार छठे दिन हरे निशान पर बंद हुए। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में भारी बढ़त दर्ज की गई। आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स (Sensex) ने 333 अंकों की उछाल दर्ज की। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 93 अंको की बढ़त दर्ज की गई। आज के कारोबार में लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल और बैंकिंग शेयर प्रमुख मूवर्स थे, जबकि व्यापक बाजार में बिजली और रेल से संबंधित शेयर ठोस लाभ के साथ बंद हुए।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 333.35 अंक यानी 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 66,598.91 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 66,766.92 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 66,299.30 तक आया।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 92.90 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,819.95 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,867.15 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,727.05 तक आया।
Also read: Mobikwik लगातार तीन से चार तिमाहियों में मुनाफे के बाद IPO लाने की तैयारी में
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 21 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। NTPC, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फिनसर्व और भारती एयरटेल सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा NTPC के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 2.65 फीसदी तक चढ़े।
वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 9 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। अल्ट्राटेक सीमेंट, ITC, विप्रो, टेक महिंद्रा और टाटा स्टील सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 0.79 फीसदी तक गिर गए।