Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है मंगलवार को शुरूआती गिरावट के उबरने के बाद लगातार छठे ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक मार्केट बढ़त के साथ क्लोज हुई।
इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) समेत अन्य बैंकिंग शेयरों में तेजी और निफ्टी-50 के नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंचने के चलते बाजार ग्रीन कलर में बंद हुए।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज (BSE Sensex Today) पिछले बंद भाव 72,708.16 के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 72,727.87 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 72,510.24 अंक के लौ और 73,130.69 के हाईएस्ट लेवल तक गया। अंत में यह 0.48 प्रतिशत या 349.24 अंक बढ़कर 73,057.40 पर बंद हुआ।
निफ्टी-50 नए रिकॉर्ड लेवल पर
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी नयी ऊंचाई पर पहुंच गया। 50 कंपनियों वाला निफ़्टी आज 0.34 प्रतिशत या 74.70 अंक की बढ़त के साथ 22,196.95 पर बंद हुआ, जो इसका ऑल टाइम हाई लेवल है।
शुरूआती गिरावट से उबरा बाजार
शेयर बाजार ने कारोबार के पहले घंटे में 0.2 प्रतिशत की गिरावट से उबरते हुए लगातार छठे कारोबारी सेशन में बढ़त का सिलसिला जारी रखा। पिछले 10 सप्ताह में बाजार की यह सबसे लंबी रैली है।
Top Gainers
सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड का शेयर सबसे ज्यादा 4.16 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक भी 2.5 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर क्लोज हुआ। साथ ही एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक समेत 18 कंपनियों के शेयर चढ़कर बंद हुए।
Top Losers
दूसरी तरफ, TCS के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट आई। साथ ही बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील, इन्फोसिस ,एचसीएल टेक और TCS समेत 12 कंपनियों के शेयर चढ़कर बंद हुए।
शेयर बाजार में तेजी की वजह ?
हैवी वेटेज वाले एचडीएफसी बैंक समेत अन्य बैंकिंग शेयरों और चुनिंदा एफएमसीजी शेयरों में बढ़त के चलते शेयर बाजार आज चढ़कर बंद हुआ।
181.5 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्ट हुए विभोर स्टील ट्यूब्स के शेयर
विभोर स्टील ट्यूबेस के आईपीओ (Vibhor Steel Tubes IPO) की शेयर बाजार में मंगलवार को ब्लॉकबस्टर एंट्री हुई। NSE पर विभोर स्टील का शेयर 425 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो 151 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 181.5 प्रतिशत ज्यादा है।
वहीं, BSE पर विभोर स्टील ट्यूब्स का शेयर शानदार रिटर्न के साथ 421 रुपये पर लिस्ट हुआ जो अपने इश्यू प्राइस या प्राइस बैंड की तुलना में 178.81 प्रतिशत ज्यादा है।
पिछले 3 दिन में 1% चढ़ा पेटीएम का शेयर
पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications Ltd) के शेयर पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन में 16 फीसदी तक चढ़ गए। बीते तीन दिनों से पेटीएम के शेयर में लगातार 5 फीसदी का अपर सर्किट लग रहा है।
शेयरों में तेजी के कारण फिनटेक कंपनी का मार्केट कैपिटल (MCap) दो दिनों में बढ़कर 23,900 करोड़ रुपये के लेवल पर पहुंच गया है।