बाजार

Closing Bell: शेयर बाजार में रौनक लौटी, Sensex 567 अंंक चढ़कर फिर हुआ 66 हजारी

Stock Market: इंट्रा-डे ट्रेड में Nifty 177 अंक बढ़कर 19,650 के पार पहुंचा

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 10, 2023 | 4:18 PM IST

Stock Market: ग्लोबल मार्केट (global market) से मिले मजबूत रूझानों के बीच हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को देसी बाजार में रौनक वापस लौटी और शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में भारी बढ़त दर्ज की गई। आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स (Sensex) ने 567 अंक की मजबूती के साथ एक बार फिर से 66 हजार के स्तर को पार किया। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 177 अंकों की बढ़त दर्ज की गई। व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में 1 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई।

शेयर बाजार पर आज नहीं दिखा इजरायल-हमास युद्ध का असर

वैश्विक स्तर पर बॉन्ड यील्ड कम होने से इक्विटी बाजारों ने इजरायल-हमास युद्ध की चिंताओं को नजरअंदाज कर दिया, जिससे जोखिम भरे परिसंपत्ति वर्गों में तेजी आई। इसके अलावा, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने मंगलवार को भारत के लिए अपने वित्त वर्ष 2024 के विकास अनुमान को 20 आधार अंक बढ़ाकर 6.3 प्रतिशत कर दिया, जिससे बाजार सेंटीमेंट पॉजटिव हुआ। आज कच्चे तेल की कीमतों में आई नरमी से भी सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी को सपोर्ट मिला। इससे पहले सोमवार को इजरायल-हमास युद्ध की चिंताओं के कारण कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखने को मिला था।

Also read: Kontor Space IPO Listing: ऑफिस स्पेस मुहैया कराने वाली कंपनी की दमदार एंट्री, निवेशकों को हुआ 31% लिस्टिंग गेन

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 566.97 अंक यानी 0.87 फीसदी की भारी बढ़त के साथ 66,079.36 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 66,180.17 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,662.27 तक आया।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) में भी 177.50 अंक यानी 0.91 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,689.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,717.80 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,565.45 तक आया।

भारती एयरटेल बना सेंसेक्स का टॉप गेनर

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 26 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। भारती एयरटेल, कोटक बैंक, टाटा मोटर्स, JSW स्टील और महिंद्रा एंड महिंद्रा सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा भारती एयरटेल के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 2.90 फीसदी तक चढ़े।

इन शेयरों में आई गिरावट

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में केवल 4 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इंडसइंड बैंक, TCS, टाइटन और एशियन पेंट्स सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान इंडसइंड बैंक के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 0.51 फीसदी तक गिर गए।

First Published : October 10, 2023 | 4:14 PM IST