Representative Image
Stock Market: ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव रुझानों और बॉन्ड यील्ड में जारी नरमी के कारण हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर बंद हुए। आज दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में बढ़त दर्ज की गई। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने से बॉन्ड यील्ड में नरमी आई है।
आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स 283 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 97 अंक की बढ़त दर्ज की गई। व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमशः 0.71 प्रतिशत और 0.94 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 282.88 अंक यानी 0.44% फीसदी की बढ़त के साथ 64,363 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 64,535 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 64,275 तक आया।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 97.35 अंक यानी 0.51 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,230 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,276 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,210 तक आया।
Also read: UCO Bank Q2FY24 results: बैंक का 20.3% कम हुआ नेट मुनाफा, गिरा NPA; लुढ़के शेयर
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 16 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। टाइटन, JSW स्टील, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा और ICICI बैंक सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा टाइटन के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 2.22 फीसदी चढ़ गए।
वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 14 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, नेस्ले इंडिया और बजाज फाइनैंस सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान बजाज फिनसर्व के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 2.37 फीसदी गिर गए।