बाजार

PSU की ग्रीन कंपनियों को सूचीबद्ध कराने पर विचार

PSU कंपनियों के विनिवेश पर तुहिन कांत पांडे ने कहा, बाजार में शेयरों का विनिवेश कुछ निश्चित सिद्धांतों पर आधारित होना चाहिए जो बाजार के साथ सुसंगत हो।

Published by
खुशबू तिवारी   
Last Updated- February 16, 2024 | 9:59 PM IST

केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की कुछ ऊर्जा कंपनियों की सहायकों को सूचीबद्ध कराने पर विचार कर रही है। निवेश व सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडे ने शुक्रवार को ये बातें कही।

उन्होंने कहा कि हमारी महत्त्वपूर्ण कंपनियों में से कुछ की सहायकों के पास बाजार में उतरने के काफी मौके हैं। ऊर्जा क्षेत्र में सहजता से ट्रांजिशन हो रहा है। ऊर्जा कंपनियां हरित परिसंपत्ति के लिए सहायकों का सृजन कर इस ओर बढ़ रही हैं। इसमें वृद्धि की काफी संभावनाएं हैं और ये तेजी से आगे बढ़ रही हैं।

पांडे ने कहा कि ये कंपनियां पूंजी बाजार में आईपीओ लाकर कुछ धन जुटा सकती हैं। दीपम सचिव ने कहा कि बाजार की थाह लेने के लिए सूचीबद्धता अहम है और सूचीबद्ध कंपनियां असूचीबद्ध के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के विनिवेश पर उन्होंने कहा, बाजार में शेयरों का विनिवेश कुछ निश्चित सिद्धांतों पर आधारित होना चाहिए जो बाजार के साथ सुसंगत हो। इससे कीमत बहुत ज्यादा नहीं होगी और न ही हमें सस्ता बेचना चाहिए। पांडे उद्योग निकाय एसोचैम की तरफ से आयोजित कैपिटल मार्केट समिट में बोल रहे थे।

First Published : February 16, 2024 | 9:59 PM IST