बाजार

क्यूब हाईवे इनविट ने ब्रिटिश कोलंबिया इनेव्सेटमेंट, मुबाडला से जुटाए 5,226 करोड़ रुपये

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- April 20, 2023 | 12:03 AM IST

सड़क व हाईवे परियोजनाओं में निवेश करने वाली सिंगापुर की कंपनी क्यूब हाईवे ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर (क्यूब) ने इनविट के निजी नियोजन के जरिये 5,226 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कनाडा की पेंशन इन्वेस्टमेंट मैनेजर ब्रिटिश कोलंबिया इनेव्सेटमेंट, अबु धाबी की सॉवरिन निवेशक मुबाडला और देसी संस्थागत निवेशकों ने इस पेशकश में आवेदन किया। कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

इनविट के जरिये क्यूब ने नई पूंजी के तौर पर 3,803 करोड़ रुपये जुटाए हैं जबकि बाकी 1,423 करोड़ रुपये प्रायोजक क्यूब की द्वितीयक शेयर बिक्री के जरिए आए हैं, जिसे स्क्वैयर्ड कैपिटल का समर्थन हासिल है।

स्क्वैयर कैपिटल अबु धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, आईएफसी और जापानी निवेशकों के कंसोर्टियम की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक है।

इनविट की परिसंपत्तियों के शुरुआती पोर्टफोलियो में 18 सड़क परिसंपत्तियां शामिल हैं, जो 11 राज्यों में 1,424 किलोमीटर है। साल 2023 में निजी नियोजन के जरिए इनविट जारी करने वाली क्यूब पहली कंपनी है।

निवेश बैंकरों के मुताबिक, निजी नियोजन वाला कम से कम आधा दर्जन इनविट अगले तीन से छह महीने में बाजार में उतरने की प्रतीक्षा कर रहा है।

First Published : April 19, 2023 | 11:55 PM IST