बाजार

DAM Capital Advisors IPO Day 2: दूसरे दिन करीब 8 गुना हुआ सब्सक्राइब, GMP पहुंचा 63% प्रीमियम पर

ग्रे मार्केट में भी DAM कैपिटल एडवाइजर्स के अनलिस्टेड शेयरों की अच्छी मांग है। शुक्रवार को इसके शेयर 463 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहे थे

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 20, 2024 | 4:41 PM IST

DAM कैपिटल एडवाइजर्स का आईपीओ को खुलने के लगातार दूसरे दिन निवेशकों से जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। दूसरे दिन शाम के 4 बजकर 11 मिनट तक DAM कैपिटल का आईपीओ 5.41 गुना सब्सक्राइब हो चुका था। पहले दिन इस आईपीओ को 2.75 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, रिटेल निवेशकों ने सबसे ज्यादा 7.41 गुना सब्सक्राइब किया है। नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) ने 7.86 गुना बोली लगाई, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने 0.02 गुना सब्सक्राइब किया है।

ग्रे मार्केट में मजबूत प्रदर्शन

ग्रे मार्केट में भी DAM कैपिटल एडवाइजर्स के अनलिस्टेड शेयरों की अच्छी मांग है। शुक्रवार को इसके शेयर 463 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहे थे, जो आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड 283 रुपये से 63.6% यानी 180 रुपये ज्यादा है।

DAM कैपिटल एडवाइजर्स आईपीओ डिटेल्स

यह 840.25 करोड़ रुपये का पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसमें 2,96,90,900 इक्विटी शेयर शामिल हैं। इसका प्राइस बैंड 269-283 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। निवेशक 53 शेयरों के लॉट साइज के साथ बोली लगा सकते हैं।

रिटेल निवेशकों को 53 शेयरों के लिए 14,999 रुपये और अधिकतम 134 लॉट यानी 689 शेयरों के लिए 1,94,987 रुपये की जरूरत होगी। इस आईपीओ का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया है और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट इसका बुक-रनिंग लीड मैनेजर है।

DAM कैपिटल एडवाइजर्स का आईपीओ 23 दिसंबर 2024 तक खुला रहेगा। शेयर अलॉटमेंट 24 दिसंबर 2024 को और सफल आवंटियों के डिमैट अकाउंट में शेयर 26 दिसंबर 2024 तक क्रेडिट होने की संभावना है। इसके शेयर 27 दिसंबर 2024 को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।

ब्रोकरेज की सलाह

एसबीआई सिक्योरिटीज और बजाज ब्रोकिंग जैसी ब्रोकरेज फर्म्स ने निवेशकों को इस आईपीओ में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश की सलाह दी है।

DAM कैपिटल एडवाइजर्स के बारे में

DAM कैपिटल एडवाइजर्स भारत में एक इन्वेस्टमेंट बैंक है। यह इक्विटी कैपिटल मार्केट, विलय और अधिग्रहण (M&A), प्राइवेट इक्विटी (PE), और वित्तीय समाधान की सलाह जैसी सेवाएं प्रदान करता है। इसके अलावा, यह संस्थागत इक्विटी ब्रोकिंग और रिसर्च सेवाएं भी उपलब्ध कराता है।

First Published : December 20, 2024 | 4:41 PM IST