picture from website @Deem roll Tech limited
Deem Roll Tech IPO Listing: रोल बनाने वाली कंपनी की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई है। रोल बनाने वाली इस कंपनी के आईपीओ में निवेशकों ने अच्छी रुचि दिखाई थी यही कारण रहा कि कंपनी का आईपी ओवरऑल 256 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था।
आज आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 129 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। NSE SME पर इसकी 200 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि इस आईपीओ में पैसे लगाने वाले निवेशकों को करीब 55 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला है।
हालांकि ये मुनाफा ज्यादा देर टिका नहीं और बाजार में मुनाफावसूली के चलते शेयर फिसल गए। गिरकर इसका शेयर 194 रुपय पर आ गया। यानि कि इस गिरावट के बाद अब निवेशक सिर्फ 50 फीसदी मुनाफे में हैं।
रोल बनाने वाली इस कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20-22 फरवरी तक खुला था। 29.26 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में निवेशकों में काफी रुचि दिखाई थी और ये ओवरऑल यह 256.55 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
हिस्सेदारी की बात करें तो इसमें खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आधा हिस्सा 180.50 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 22.68 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। न
ये कंपनी साल 2003 में बनी थी। और ये टेक स्टील और अलॉय रोल बनाती है। कंपनी के बने रोल का निर्यात होता है। कंपनी के ग्राहक अमेरिका, जर्मनी, सऊदी अरब, नेपाल और बांग्लादेश समेत 10 से अधिक देशों में हैं।
चालू वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2023 में कंपनी को 3.72 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 50.28 करोड़ रुपये का रेवेन्यू गेन कर चुकी है।