बाजार

E Factor IPO Listing: दमदार एंट्री से निवेशक खुश, 53 फीसदी लिस्टिंग गेन

आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था। ओवरऑल यह आईपीओ 73.14 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 09, 2023 | 10:33 AM IST

E Factor Experiences IPO Listing: इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ई फैक्टर एक्सपीरिएंस (E Factor Experiences) के शेयरों की आज बाजार में दमदार एंट्री हुई। हालांकि ग्लोबल दबाव के चलते आज भारतीय शेयर बाजार पर गिरावट पर खुला लेकिन कंपनी के शेयरों की आज कमजोर मार्केट में भी NSE के SME प्लेटफॉर्म पर शानदार एंट्री हुई।

कंपनी को पहले ही निवेशकों से तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था। यही कारण रहा कि कंपनी का आईपीओ ओवरऑल 73 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 75 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे।

आज NSE SME पर इसकी 115 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 53 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला है। कमजोर बाजार में भी लिस्टिंग के बाद भी तेजी बरकरार रही। शेयरों का दाम बढ़कर यह 120.75 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया है यानी कि इस समय आईपीओ निवेशक 61 फीसदी मुनाफे में हैं ।

ये भी पढें- Upcoming IPO’s: पैसा लेकर रहे तैयार! अगले 6 महीने में आएंगे 28 कंपनियों के IPO, 41 को मंजूरी का इंतजार

E Factor Experiences IPO

कंपनी का 25.92 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 27 सितंबर- 3 अक्टूबर के बीच खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था। ओवरऑल यह आईपीओ 73.14 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 46.09 गुना, नॉन- इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 168.26 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 47.78 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 34.56 लाख नए शेयर जारी हुए हैं।

First Published : October 9, 2023 | 10:33 AM IST