बाजार

Entero Healthcare के IPO को 1.53 गुना सब्सक्रिप्शन मिला

Entero Healthcare के IPO को खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के खंड को 1.33 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 22 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला।

Published by
भाषा   
Last Updated- February 13, 2024 | 8:47 PM IST

औषधि और चिकित्सा उत्पादों का वितरण करने वाली एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को बोली के अंतिम दिन मंगलवार को 1.53 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, 1,600 करोड़ रुपये के IPO के तहत की गई 71,50,100 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,09,49,884 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं।

खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के खंड को 1.33 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 22 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं, पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी में 2.28 गुना बोलियां मिली हैं। IPO के तहत 1,000 करोड़ रुपये तक के नए शेयर और मौजूदा 47,69,475 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की गई थी।

मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर यह 600 करोड़ रुपये है। इस पेशकश के लिए 1,195-1,258 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था। IPO खुलने के पहले एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस ने बड़े (एंकर) निवेशकों से 716 करोड़ रुपये जुटाए थे।

First Published : February 13, 2024 | 8:47 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)