बाजार

Navratna PSU के शेयरधारकों के लिए खुशखबरी! 150% डिविडेंड की रकम 27 मार्च को आएगी खातों में

BEL के शेयरधारकों को 27 मार्च को मिलेगा 150% अंतरिम डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड डेट और पेमेंट से जुड़ी अहम जानकारी

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 23, 2025 | 1:06 PM IST

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने अपने शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने 150% यानी ₹1.50 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया था, और अब इसकी पेमेंट डेट भी आ गई है।

₹1.50 प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान

BEL ने इस महीने की शुरुआत में बोर्ड मीटिंग में फैसला लिया था कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹1 फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ₹1.50 यानी 150% का अंतरिम डिविडेंड दिया जाएगा।

कंपनी ने 11 मार्च 2025 को रिकॉर्ड डेट रखा था, ताकि यह तय किया जा सके कि किन शेयरधारकों को यह डिविडेंड मिलेगा। अब कंपनी ने घोषणा की है कि डिविडेंड का भुगतान 27 मार्च 2025 को कर दिया जाएगा।

BEL ने अपने फाइलिंग में कहा, “05 मार्च 2025 को हुई बोर्ड मीटिंग में घोषित ₹1.50 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड 27 मार्च 2025 को पात्र शेयरधारकों को दिया जाएगा।”

पहले भी कई बार दिया डिविडेंड

यह BEL का चालू वित्त वर्ष 2024-25 का पहला अंतरिम डिविडेंड है। इससे पहले, 2024 में BEL ने तीन बार डिविडेंड दिया था — अगस्त में ₹0.80 और मार्च व फरवरी में ₹0.70-₹0.70 प्रति शेयर।

2023 में भी कंपनी ने फरवरी, मार्च और अगस्त में ₹0.60-₹0.60 का डिविडेंड दिया था। 2022 में BEL ने कुल ₹1.50 प्रति शेयर डिविडेंड दिया था और 2:1 बोनस शेयर भी जारी किए थे।

First Published : March 23, 2025 | 1:06 PM IST