बाजार

पुनर्खरीद योजना से 10 प्रतिशत उछला ICICI सिक्योरिटीज

कंपनी की 29 जून को होने वाली बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- June 26, 2023 | 9:02 PM IST

ICICI बैंक की निवेश बैंकिंग एवं ब्रोकिंग इकाई ICICI सिक्योरिटीज का शेयर सूचीबद्धता समाप्त किए जाने के प्रस्ताव के बाद 10 प्रतिशत चढ़ गया। 29 जून को होने वाली कंपनी के बोर्ड की बैठक इस प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

ICICI सिक्योरिटीज का शेयर 10.4 प्रतिशत 10.4 प्रतिशत चढ़कर 622 रुपये पर बंद हुआ, जिससे कंपनी का मूल्यांकन 20,000 करोड़ रुपये होने का पता चलता है। कंपनी में मौजूदा समय में ICICI बैंक की 74.85 प्रतिशत हिस्सेदारी है। निजी क्षेत्र का ऋणदाता ICICI सिक्योरिटीज में शेष 25.15 प्रतिशत हिस्सा खरीदने की कोशिश करेगा।

हालांकि भारत में डीलिस्टिंग यानी सूचीबद्धता समाप्त करने के प्रयास अक्सर महंगे साबित हुए हैं और काफी हद तक शेयरधारकों के पक्ष में रहे हैं। IPO के जरिये 520 रुपये के भाव पर शेयर बिक्री के साथ 2018 में ICICI सिक्योरिटीज सूचीबद्ध हुई थी। इस IPO को पूरा अभिदान नहीं मिला था।

आइडियाफोर्ज टेक के IPO को 3 गुना अभिदान

ड्रोन निर्माता आइडियाफोर्ज के IPO को निर्गम के पहले दिन सोमवार करीब तीन गुना शेयरों के लिए आवेदन मिले। IPO की रिटेल निवेशक श्रेणी को 10 गुना आवेदन मिले, जबकि HNI ने पेशकश के मुकाबले 3.5 गुना शेयर खरीदे। कर्मचारी श्रेणी को करीब 7 गुना अभिदान मिला।

संस्थागत निवेशक हिस्से को अब तक काफी कम आवेदन मिले हैं। शुक्रवार को, आइडियाफोर्ज ने एंकर निवेशकों से 255 करोड़ रुपये जुटाए। इन निवेशकों में पाइनब्रिज, नोमुरा, टाटा एआईजी, इन्वेस्को, ऐक्सिस एमएफ मुख्य रूप से शामिल हैं। कंपनी इस IPO में 240 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने की योजना बना रही है।

First Published : June 26, 2023 | 9:02 PM IST