बाजार

Indifra Limited IPO listing: लिस्ट होने के तुरंत बाद ढहा शेयर, नहीं मिला मुनाफा

गुजरात के आणंद स्थित यह कंपनी मुख्यतः इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट कॉन्ट्रैक्टिंग, गैस पाइपलाइन लेयिंग और इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट डिस्ट्रीब्यूशन सर्विसेज मुहैया कराती है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 29, 2023 | 10:38 AM IST

आज यानि 29 दिसंबर को मैनेजमेंट कंपनी, इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट कंपनी Indifra Limited के शेयर मार्केट में लिस्ट हो गए। 72 रुपये की कीमत पर इसका शेयर NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुआ। गौरतलब है कि यह कीमत कंपनी के आईपीओ के प्राइस बैंड से करीब 11% ज्यादा है। हालांकि लिस्टिंग के तुरंत बाद ही शेयर टूटने लगे, 5 फीसदी से ज्यादा कि गिरावट के बाद शेयर 68.40 रुपये पर आ गया और लोअर सर्किट लग गया।

आईपीओ के बारे में डिटेल

Indifra का आईपीओ 14.04 करोड़ रुपये की कीमत पर 21 दिसंबर को खुला था और 26 दिसंबर को क्लोज हुआ। 65 रुपये प्रति शेयर पर बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड फिक्स था। इंडिफ्रा का आईपीओ 7.21 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हुआ। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से को 12.07 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से को 2.34 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। 21.6 लाख नए शेयर पब्लिक इश्यू में जारी किए गए।

क्या करती है कंपनी

बता दें कि 2009 में बनी इंडिफ्रा लिमिटेड एक इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट कंपनी है। गुजरात के आणंद स्थित यह कंपनी मुख्यतः इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट कॉन्ट्रैक्टिंग, गैस पाइपलाइन लेयिंग और इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट डिस्ट्रीब्यूशन सर्विसेज मुहैया कराती है। इंडिफ्रा पुराना नाम स्टारलीड्स कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड था। वित्तीय सेहत की बात करें तो ताजा आंकड़ों के मुताबिक, यानि कि 30 जून 2023 तक कंपनी का रेवेन्यू 64.28 लाख रुपये और मुनाफा 3.54 लाख रुपये था।

 

First Published : December 29, 2023 | 10:38 AM IST