बाजार

Inspire Films IPO Listing: कंटेट बनाने वाली कंपनी की धांसू लिस्टिंग, खुदरा निवेशकों ने जमकर लगाए थे पैसे

ओवरऑल देखें तो आईपीओ 129.08 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 35.98 लाख नए शेयर जारी हुए हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 05, 2023 | 12:03 PM IST

Inspire Films IPO Listing: इंस्पायर फिल्म्स के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर धमाकेदार एंट्री हुई है। टीवी चैनल और ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए कंटेंट बनाने वाली इस कंपनी के आईपीओ में खुदरा निवेशकों ने खूब रुचि दिखाई थी। यही कारण रहा कि खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 180 गुना से अधिक भरा था।

इस आईपीओ के तहत 59 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज यानी 5 अक्टूबर को NSE SME पर इसकी 67 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को इस आईपीओ से लिस्टिंग गेन, 13.56 फीसदी का मिला है।

वहीं इसकी लिस्टिंग के बाद भी तेजी बरकरार रही। शेयर के भाव बढ़कर 70.35 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गए है। यानी कि इस आईपीओ में निवेश करने वाले 19 फीसदी से अधिक के मुनाफे में हैं।

कैसा मिला था IPO को रिस्पांस

कंपनी का 21.23 करोड़ रुपये का आईपीओ 25-27 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। खुदरा निवेशकों ने इसमें जमकर पैसे लगाए थे, जिसके आधार पर आईपीओ को तगड़ा रिस्पांस मिला था।

ये भी पढ़ें- Updater IPO Listing: फ्लैट लिस्टिंग ने किया निराश, 2 फीसदी घाटे में निवेशक

ओवरऑल देखें तो आईपीओ 129.08 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 25.27 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 147.16 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 180.41 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 35.98 लाख नए शेयर जारी हुए हैं।

कंपनी के बारे में

कंपनी 2012 में बनी थी। इंस्पायर फिल्म्स टेलीविजन और डिजिटल कंटेंट क्रिएशन यानी ओटीटी, प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन और एग्जीबिशन का कारोबार देखती है। इनके लिए यह कंटेट मुहैया कराती है। वित्तीय सेहत पर नजर डालें तो कंपनी को वित्त वर्ष 2023 में कंपनी को 4.05 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

 

First Published : October 5, 2023 | 12:03 PM IST