Equity Mutual Funds (इक्विटी म्यूचुअल फंड) में शुद्ध पूंजी प्रवाह नवंबर महीने में मासिक आधार पर 76 फीसदी घटकर 2,258 करोड़ रुपये रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, शेयर बाजार में तेजी के साथ यह गिरावट आई है। तेजी के कारण निवेशक शेयरों के अत्यधिक मूल्यांकन की वजह से चिंतित रहे। वैसे यह लगातार 21वां महीना है जब इक्विटी योजनाओं में पूंजी प्रवाह हुआ है।
उद्योग संगठन एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार, कुल मिलाकर म्यूचुअल फंड उद्योग में नवंबर महीने में शुद्ध रूप से पूंजी प्रवाह 13,263 करोड़ रुपये रहा। यह इससे पहले, अक्टूबर में 14,045 करोड़ रुपये के मुकाबले थोड़ा कम है। इक्विटी के अलावा, बॉन्ड से संबंधित म्यूचुअल फंड योजनाओं में समान माह में शुद्ध रूप से 3,668 करोड़ रुपये का निवेश आया। माह के दौरान 2,818 करोड़ रुपये की निकासी की गई।
गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF), अन्य ईटीएफ, इंडेक्स फंड और विदेशों में निवेश से जुड़े ‘फंड ऑफ फंड’ म्यूचुअल फंड की अन्य योजनाओं में नवंबर महीने में 10,394 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश हुआ। इसमें सबसे ज्यादा 8,602 करोड़ रुपये का योगदान इंडेक्स फंड का रहा। वहीं गोल्ड ETF से शुद्ध रूप से 195 करोड़ रुपये की निकासी हुई।
यह भी पढ़े: ELSS: इस म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश कर उठाएं 80C के तहत डिडक्शन का लाभ
आंकड़ों के अनुसार, Equity Mutual Funds में निवेश नवंबर में 76 फीसदी घटकर 2,258 करोड़ रुपये इक्विटी म्यूचुअल फंड में नवंबर महीने में 2,258 करोड़ रुपये का निवेश आया। यह इससे पिछले महीने अक्टूबर के 9,390 करोड़ रुपये के प्रवाह के मुकाबले काफी कम है। विशेषज्ञों के अनुसार, गिरावट का कारण शेयर बाजारों में तेजी हो सकती है। इससे निवेशक शेयरों के उच्च मूल्यांकन के कारण चिंतित हैं।