बाजार

IPO Alert: मनबा फाइनैंस को 223.12 गुना और केआरएन हीट को 23.73 गुना मिली बोलियां

केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को बुधवार को शेयर बिक्री खुलने के कुछ ही मिनटों में पूरे आवेदन मिल गए।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 25, 2024 | 10:03 PM IST

IPO Alert: मनबा फाइनैंस लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के तीसरे और अंतिम दिन बुधवार तक 223.12 गुना आवेदन प्राप्त हुए। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) मनबा फाइनैंस के 151 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्रस्तावित 87,99,000 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,96,32,02,000 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

केआरएन हीट के आईपीओ को 23.73 गुना बोली

केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को बुधवार को शेयर बिक्री खुलने के कुछ ही मिनटों में पूरे आवेदन मिल गए। पहले दिन कंपनी के आईपीओ को कुल मिलाकर 23.73 गुना बोली मिली। आईपीओ के लिए प्रस्तावित 1,09,93,000 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 26,08,36,485 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

First Published : September 25, 2024 | 9:47 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)