IPO Alert: मनबा फाइनैंस लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के तीसरे और अंतिम दिन बुधवार तक 223.12 गुना आवेदन प्राप्त हुए। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) मनबा फाइनैंस के 151 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्रस्तावित 87,99,000 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,96,32,02,000 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को बुधवार को शेयर बिक्री खुलने के कुछ ही मिनटों में पूरे आवेदन मिल गए। पहले दिन कंपनी के आईपीओ को कुल मिलाकर 23.73 गुना बोली मिली। आईपीओ के लिए प्रस्तावित 1,09,93,000 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 26,08,36,485 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।